खजनी में चोरी की तीन गाडि़यों के साथ एक गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान एसबीआई तिराहे के पास से खजनी पुलिस ने सोमवार को चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइक भी बरामद की। हालांकि उसका एक साथ...
वाहन चेकिंग के दौरान एसबीआई तिराहे के पास से खजनी पुलिस ने सोमवार को चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइक भी बरामद की। हालांकि उसका एक साथ पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी दक्ष्रिणी ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी और सीओ चारू निगम की देखरेख में एसओ खजनी आशुतोष सिंह सोमवार को एसबीआई तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस नें पीछा कर दौड़ाकर उनमें से एक को पकड़ लिया। इस बीच उसका दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी की पहचान खुटहना गांव निवासी झीनक तिवारी के रुप में हुई। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह शातिर वाहन चोर है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जमुरानाले के झाडिय़ों में से दो चोरी की बाइक भी बरामद कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।