Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsOld Bridge on Saryu River Declared Weak by IIT BHU Heavy Vehicles Banned

आईआईटी बीएचयू की रिपोर्ट में बड़हलगंज का पुराना पुल कमजोर

Gorakhpur News - आईआईटी बीएचयू की टीम ने बड़हलगंज-दोहरीघाट सरयू नदी पर बने पुराने पुल को कमजोर बताया है। लोक निर्माण विभाग ने पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। दो महीने मरम्मत के बाद फिर से जांच होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 14 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी बीएचयू की रिपोर्ट में बड़हलगंज का पुराना पुल कमजोर

बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आईआईटी बीएचयू की टीम ने बड़हलगंज-दोहरीघाट सरयू नदी पर बने पुराने पुल को कमजोर बता दिया है। इस कारण लोक निर्माण विभाग ने सतर्कता बरतते हुए पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। अब दो माह मरम्मत कार्य होगा, उसके बाद आईआईटी बीएचयू की टीम जांच करेंगी और रिपोर्ट में पुल फिट साबित हुआ तो भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बड़हलगंज में सरयू नदी पर बना हुआ पुल 50 साल पुराना है, इसलिए लोक निर्माण विभाग ने शुल्क जमा करके पुल की गुणवत्ता की जांच कराई है। जांच रिपोर्ट आते ही पुल की मरम्मत कराने का निर्णय किया गया है। दो माह में पुल की बियरिंग कोट, ज्वाइंट सेल, ग्रील सहित अन्य कार्य किए जाएंगे, उसके बाद फिर टीम बुलाई जाएगी।

पुराने पुल पर बैरिकेडिंग होने के कारण रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। हालांकि, गुरुवार को राप्ती नगर डिपो की अधिकांश बसे बड़हलगंज बस स्टेशन से होकर फोरलेन से अपने गंतव्य को रवाना हुई। दूसरे डिपो की अधिकांश बसे बाईपास फोरलेन पर ही सवारी उतार कर चली गईं। यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज व वाराणसी/काशी डिपो की बसे बड़हलगंज बाईपास पर ही उतार रही है। जो बड़हलगंज बस स्टेशन से 04 किमी दुर हैं। सबसे अधिक परेशानी प्रयागराज या वाराणसी से रात्रि मे आने वाली बस के यात्रियों की है। उन्हें बाईपास से बस स्टेशन पर पहुचने के लिए 04 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही हैं।

बड़हलगंज बस स्टेशन के प्रभारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुराने पुल पर रोक के बाद राप्ती नगर डिपो की अधिकांश बसे बड़हलगंज बस स्टेशन से होकर गोला रोड से होते हुए कोड़ारी सर्विस लेन से चढ़कर फोरलेन से आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज आदि स्थानों के लिए जा रही है।

आईआईटी बीएचयू की रिपोर्ट के अनुसार बड़हलगंल पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मरम्मत कार्य शुरू किया गया है, दो माह बाद पुल की पुन: जांच कराई जाएगी।

-आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, प्रांतीय खंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें