मोहद्दीपुर में दो ट्रांसफार्मर से तेल चोरी, पूरे दिन गुल रही बिजली
Gorakhpur News - मोहद्दीपुर में श्री टाकिज के पास लगे 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने 700 लीटर तेल निकाल लिया। बुधवार की सुबह बिजली गुल होने की सूचना पर पहुंचे कर्मचारी ट्रांसफार्मर से...
मोहद्दीपुर में श्री टाकिज के पास लगे 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने 700 लीटर तेल निकाल लिया। बुधवार की सुबह बिजली गुल होने की सूचना पर पहुंचे कर्मचारी ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव देखकर माजरा समझ गए। तत्काल जेई व एसडीओ को सूचना दिए। इसके बाद ट्रांसफार्मर की जांच किए तो पता चला कि आयल टंकी पूरी खाली है। डे्रनकाक खोलकर 700 लीटर तेल अज्ञात चोरों ने निकाल लिया है। जेई और एसडीओ ने कैण्ट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
दोनों ट्रांसफार्मर से जुड़े मोहल्लों में पूरे दिन बिजली गुल रही। करीब 600 परिवार बिजली -पानी को तरसते रहे। देरशाम एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जबकि दूसरे में ट्रांसफार्मर आयल भरकर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इसके बाद लोगों को राहत मिली। बिजली निगम के मुताबिक मोहद्दीपुर में श्री टाकिज के पास 400-400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए है। मंगलवार की रात बिजली आपूर्ति के दौरान ट्रांसफार्मर का ड्रेन काक खोलकर अज्ञात चोरों ने 700 लीटर तेल निकाल लिया। चोरो के इस दुस्साहस को लेकर बिजली महकमें में पूरे दिन चर्चा होती रही।
सूत्रों के मुताबिक बिजली आपूर्ति के दौरान ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करना आसान नहीं है। बिना बिजली कर्मचारियों के मिलीभगत के सम्भव नहीं है।मोहद्दीपुर क्षेत्र के जेई कमलेश कुमार और एसडीओ नीति मिश्रा ने अज्ञात तेल चोरों के खिलाफ कैॅण्ट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। हालांकि देरशाम तक मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई।
.............
महानगर में फिर सक्रिय हुआ ट्रांसफार्मर तेल चोरी करने वाला गिरोह
महानगर में दो साल पहले तक ट्रांसफार्मर तेल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय था। चौरीचौरा के मुण्डेरा बाजार निर्माणाधीन उपकेन्द्र के पावर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का मामला सामने आने के महज चार दिन बाद महानगर के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने का प्रकरण सामने आया है। दो साल पहले दर्ज एक दर्जन ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी के मामलों में अबतक पुलिस ने कुछ नही किया। लिजाहा गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है।
.............
वेल्डिंग दुकानों में इस्तेमाल होता है ट्रांसफार्मर आयल
ट्रांसफार्मर आयल वेल्डिंग की दुकानों में इस्तेमाल होता है। यह तेल 50 से60 रुपये लीटर बाजार में बिकता है। विभागीय सूत्र बताते है कि ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य वेल्डिंग की दुकानों पर तेल बेचते है।
............
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।