Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsObscene chatting on WhatsApp with eighth student

आठवीं की छात्रा से व्हाट्सएप पर अश्लील चैटिंग

Gorakhpur News - Obscene, chatting, on WhatsApp, with, eighth student

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 26 Sep 2020 03:36 AM
share Share
Follow Us on

भटहट। गुलरिहा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आठवीं की छात्रा से व्हाट्सएप पर अश्लील चैटिंग व उसकी फोटो को क्रॉप कर डीपी लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के भाई ने भटहट चौकी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र का एक युवक बंगलुरु में रहकर कारपेंटर का काम करता है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आठवीं की छात्रा से व्हाट्सएप पर अश्लील चैटिंग करता रहा है। छात्रा की फोटो क्रॉप कर उसने डीपी लगा लिया गया था। परेशान होकर छात्रा ने अपने भाई को मामले की जानकारी दी। भाई ने आरोपी को फोन कर समझाया तो आरोपी ने उसे परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने भाई ने भटहट पुलिस को तहरीर दी है। मोबाइल चैटिंग और डीपी का स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराया है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपी बंगलुरु में है उसके पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आरोपी वर्तमान में बैंगलुरु में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें