मनबढ़ों ने अस्पताल में मचाया तांडव, डाक्टरों ने ठप किया काम

आधा दर्जन मनबढ़ों ने मंगलवार की दोपहर सीएचसी गौरीबाजार में जमकर तांडव मचाया। अस्पताल में मेडिको लीगल कराने पहुंचे पीड़ितों पर मनबढ़ों ने हमला बोल दिया। पीड़ितों की पिटाई व असलहा लहराने से अस्पताल में आए...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरTue, 13 June 2017 05:11 PM
share Share

आधा दर्जन मनबढ़ों ने मंगलवार की दोपहर सीएचसी गौरीबाजार में जमकर तांडव मचाया। अस्पताल में मेडिको लीगल कराने पहुंचे पीड़ितों पर मनबढ़ों ने हमला बोल दिया। पीड़ितों की पिटाई व असलहा लहराने से अस्पताल में आए मरीज व डाक्टर दहशत में आ गए। घटना के विरोध में चिकित्सकों ने काम ठप कर दिया है। देवरिया के असनहर निवासी जितेन्द्र दुबे व शिवाजी दुबे के बीच मंगलवार की दोपहर में बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोग गौरीबाजार सीएचसी पर मेडिको लीगल कराने पहुंचे थे। इसी दौरान पहुंचे दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों सीएचसी के भीतर घुसकर जितेन्द्र दूबे को पीटने लगे। साथ में आए पड़ोस के फूलकरन सिंह इनके पुत्र रुद्रप्रताप ने बीचबचाव किया तो इनकी भी पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं मनबढ़ो ने असलहे भी लहराए। सीएचसी के भीतर मारपीट व असलहा लहराने से मरीज व डाक्टर दहशत में आ गए। अस्पताल में अफरातफरी मच गई। घटना के विरोध में चिकित्सकों ने कामकाज ठप कर दिया। आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ किया। अस्पताल के भीतर मारपीट करने व असलहा लहराने के मामले में सीएचसी के अधीक्षक डा रतनलाल ने तहरीर दी है। घटना को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें