Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNursing Students Organize Nutrition Program at Gorakhpur University

जीएनएम की छात्राओं ने किया पोषण कार्यक्रम का आयोजन

Gorakhpur News - गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग संकाय की जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने शनिवार को पोषण कार्यक्रम आयोजित किया। छात्राओं ने विभिन्न पोषण आवश्यकताओं के अनुसार खाद्य पदार्थ तैयार किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 28 Dec 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में अध्ययनरत जीएनएम प्रथम वर्ष में छात्राओं ने शनिवार को पांच ग्रुप में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न पोषण आवश्यकताओं के अनुरूप खाद्य पदार्थ बनाए और उनके बारे में जानकारी दी।

छात्राओं ने कम कार्बोहाइड्रेट आहार (खिचड़ी, सलाद, पनीर पकोड़ा), कम प्रोटीन आहार (मसूर दाल, सलाद, पुलाव), गुर्दे की पथरी के रोगी के लिये (लौकी का हलवा, चपाती, गोभी की पराठे), एनीमिक रोगी के लिए आहार (पालक पकोड़े, चुकंदर का रस) और मधुमेह रोगियों के लिए आहार बनाए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलने वाले अलग-अलग तत्वों जैसे प्रोटीन, वसा, विटामिन आदि की जानकारी भी दी। यह कार्यक्रम पोषण प्रभारी शिक्षिका विनीता प्रजापति, निधि राय, सिमरन, हर्षिता और गरिमा पांडेय के निर्देशन में हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें