छात्राओं ने चलाया स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार अभियान
Gorakhpur News - गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की नर्सिंग छात्राओं ने सामूहिक स्वास्थ्य शिक्षा अभियान चलाया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो और मॉडल के माध्यम से दुर्घटनाओं की रोकथाम, परिवार नियोजन और...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंर्तगत संचालित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में बेसिक बीएससी नर्सिंग सातवें सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्राओं ने ओंकार नगर, सोनबरसा बालापार में सामूहिक स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार अभियान चलाया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो मॉडल और चार्ट प्रस्तुति की मदद से घर में दुर्घटनाओं की रोकथाम, परिवार नियोजन, वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर स्वास्थ्य शिक्षा दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें। अभियान के दौरान शिक्षिकाओं खुशबू, गरिमा, श्रद्धा और हर्षिता ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।