मोहर्रम में भटहट चौकी पर तोड़फोड़ करने वालों पर लगेगा रासुका
Gorakhpur News - मोहर्रम में भटहट चौकी में तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही है। वहीं अभी तक गुलरिहा पुलिस इस मामले में 23 लोगों को...
मोहर्रम में भटहट चौकी में तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही है। वहीं अभी तक गुलरिहा पुलिस इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
मोहर्रम के दसवीं का जुलूस 21 सितंबर को निकला था। जुलूस के दौरान भटहट चौकी के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से खुर्शीद नामक युवक झुलस गया था। इससे नाराज लोगों ने चौकी पर हमला कर दिया था। तोड़फोड़ करने के साथ ही दरोगा दिलीप और होमगार्ड को मारपीट कर जख्मी कर दिया था और पुलिस की जीप में आग लगाने के साथ कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गुलरिहा पुलिस ने भटहट चौकी प्रभारी की तहरीर पर इस मामले में 17 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। इनमें से दो नामजद और 21 अज्ञात की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी कर जा चुकी है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है। एसपी नार्थ रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
कोर्ट से जारी हो रखा है गैर जमानती वारंट
भटहट चौकी पर तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो रखा है। पुलिस नामजद अभियुक्तों के साथ वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।
नामदज अभियुक्तों पर है 10-10 हजार का इनाम
भटहट चौकी में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बना रखा है। इसमें दो नामजद अभियुक्त ही अभी तक गिरफ्तार हो चुके है। शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इस मामले में पुलिस ने पिपराइच के अमवा गांव निवासी मोहम्मद इरफान, फैसल वेग, वमीम, इमरार मुहम्मद, शान मुहम्मद, नवी शेर, इजहार अली, सलमान, सलीम, मयूब अली, फहीम, मसीर अहमद, वसी अहमद, गोल्डेन उर्फ खुर्शीद, इमामुद्दीन, मीरपुर गांव के जावेद, वीरू खान, फैसल, सबीर उर्फ नीरू, मुस्तकीन उर्फ पन्ने, मुख्तार, मनुद्दीन, नौसाद, शमशेर अली पर नामजद केस दर्ज कर रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।