ट्रेनों में अब लीजिए डाइट चार्ट के हिसाब से खाना
Gorakhpur News - गोरखपुर। ब्लड प्रेशर या शुगर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं और ट्रेन की यात्रा करनी है तो खानपान को लेकर बिल्कुल परेशान न हों। जल्द ही ट्रेनों में आपके डाइट चार्ट के हिसाब से खाना...
गोरखपुर। ब्लड प्रेशर या शुगर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं और ट्रेन की यात्रा करनी है तो खानपान को लेकर बिल्कुल परेशान न हों। जल्द ही ट्रेनों में आपके डाइट चार्ट के हिसाब से खाना मिलेगा। इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी है। फिलहाल यह सुविधा अभी कुछ ट्रेनों में शुरू हुई है, लेकिन जल्द ही यह एनईआर समेत सभी रेलवे से चलने वाली प्रमुख गाड़ियों में शुरू कर दी जाएगी। अगर डॉक्टर ने खाने में कम तेल, मसाला और नमक लेने की सलाह दी है तो ट्रेन में आपकी जरूरत के मुताबिक ही खाना मिलेगा। इसके लिए आपको बर्थ पर आने वाले वेंडर को जानकारी देनी होगी। इसकी कीमत ऑर्डर के मुताबिक होगी।मिलेगा लो-कैलोरी खाना ऑर्डर पर पैंट्रीकार में आपके लिए लो-कैलोरी खाना तैयार किया जाएगा। दिन या रात में जब भी वेंडर बर्थ पर खाने का ऑर्डर लेने आए तो उसे बताना होगा कि किस तरह का खाना आपको चाहिए। ऑर्डर के हिसाब से ही आपकी बर्थ पर लो-कैलोरी खाना पहुंच जाएगा। परहेजी खाने वालों को होती है परेशानीवर्तमान में जो ट्रेनें गोरखपुर से चल रही हैं उनकी पैंट्रीकार में वेज और नानवेज थाली ही उपलब्ध है। एक ही तरह का खाना रहता है। इसके चलते परहेजी यात्रियों को काफी असुविधा होती है।खिचड़ी के साथ उबली सब्जियां भी रहेंगी उपलब्धस्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले यात्रियों को ट्रेन में तेल-मसाला रहित खिचड़ी और उबली सब्जियां भी उपलब्ध रहेंगी। रेलवे का दावा है कि खिचड़ी हो या उबली सब्जियां खाने में टेस्टी होंगी और यात्री शौक से खाएंगे। शुगर मरीजों के लिए उपलब्धता कार्न फ्लेक्स दूध के साथ ओट दूध के साथ पपीता करी रोटी के साथ उबली हुई सब्जी (सीजनल) सैण्डविच चीनी रहित मिठाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।