Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNotice Issued to Encroachers on Government Land in Campierganj

नगर पंचायत चौमुखा ने अतिक्रमण करने वाले को भेजा नोटिस

Gorakhpur News - कैंपियरगंज नगर पंचायत के ईओ आशीष कुमार ने सरकारी जमीन पर बने मकानों और दुकानों के अतिक्रमण के खिलाफ नोटिस जारी किया है। व्यापारियों को सोमवार सुबह 10 बजे तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 15 Dec 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौमुखा कैंपियरगंज के ईओ आशीष कुमार ने शनिवार को वीर बहादुर सिंह चौराहे से उत्तरी रेलवे गेट तक सरकारी जमीन पर बने मकानों एवं दुकानों पर अतिक्रमण करने वाले मकान स्वामी और दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। सोमवार सुबह 10 बजे तक अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस जारी होते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नगर पंचायत की नोटिस जारी होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने बताया कि पहले जिस जगह पर नाला निर्माण शुरू हुआ था उसे ईओ ने शुक्रवार को पटवा दिया। इसके बाद मौके पर खड़े होकर नए नाले के लिए सड़क से चार से पांच मीटर अतिक्रमण बताकर कस्बे के मुख्य मार्ग पर बने दोनों तरफ के मकानों को सीमांकन कर उसे चिन्हित करा दिया। ईओ आशीष कुमार ने बताया कि जो नाली बनी थी वह बहुत पतली थी और गांव सभा ने सड़क से सटे मकान और दुकान बना दिया था। इससे जल निकासी भी नहीं हो पा रही थी। अब यह हाइवे मार्ग संख्या 328 हो गया है। इससे आने वाले दिनों में सड़क का चौड़ीकरण भी होना सुनिश्चित है। ऐसे में यदि नव निर्माणाधीन नाले को पुरानी नाली पर निर्माण किया गया तो नगर पंचायत के बजट से बनने वाले नाले को भी नुकसान होगा।

इस संबंध में सरकारी जमीनों को चिन्हित कर सड़क की पटरी से चार से पांच मीटर तक सीमांकन कर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया गया है। यदि सोमवार तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासनिक अमले को लेकर नगर पंचायत खुद अतिक्रमण हटाएटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें