कोर्ट ने रामकोला विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया

कुशीनगर के कसया दीवानी न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जयगोपाल गिरि की अदालत ने रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरSat, 25 Nov 2017 08:53 PM
share Share

कुशीनगर के कसया दीवानी न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जयगोपाल गिरि की अदालत ने रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर वारंट का तामीला कराते हुए 23 जनवरी को उन्हें हाजिर होने के लिए सम्मन जारी किया है।

वर्ष 2013 के रामसबद बनाम भोला सिंह थाना अहिरौली बाजार के मामले में न्यायालय द्वारा रामकोला विधायक बौद्ध को हाजिर होने के लिए बार-बार सम्मन जारी किया गया, पर वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। इसे गंभीरता से लेते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया। साथ ही वारंट तामीला के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। मामले में अहिरौली थाने के गिदहां चक बैरिया में विधायक सहित तीन लोगों पर फसल काट कर उठा ले जाने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट से 156-3 के तहत दायर मुकदमें में 369 आईपीसी के तहत सभी को तलब किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें