5500 एकड़ जमीन पर विकास का जिम्मा नोएडा की फर्म को
दक्षिणांचल में धुरियापार के विकास का खाका खींचने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। यहां 5500 एकड़ जमीन पर विकास की रूपरेखा बनाने के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने फर्म का चयन कर...
दक्षिणांचल में धुरियापार के विकास का खाका खींचने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। यहां 5500 एकड़ जमीन पर विकास की रूपरेखा बनाने के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने फर्म का चयन कर लिया है। तकनीकी एवं वित्तीय बोली में सबसे बेहतर रहने वाली नोएडा की फर्म रूद्राभिषेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईपीएल) को जिम्मेदारी दी गई है।
प्राधिकरण की ओर से फर्म को सूचना भेज दी गई है। अगले सप्ताह इस गीडा व फर्म के बीच अनुबंध हो जाने की उम्मीद है। अनुबंध के बाद विकास की रूपरेखा बनाने का काम शुरू हो जाएगा। गीडा की ओर से धुरियापार क्षेत्र में 18 गांवों की करीब 5500 एकड़ जमीन को विकसित करने की योजना बनाई गई है। धुरियापार का विकास भी गीडा की तर्ज पर ही होगा। इसे सेक्टरवार विकसित किया जाएगा। जिम्मेदारी पाने वाली फर्म शुरू में डिमांड सर्वे करेगी, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि बाजार की मांग के अनुसार किस तरह का विकास करना सही रहेगा।
विकास के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में अगले 25 से 30 साल की जरूरतों का ध्यान भी रखा जाएगा। इस क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जाएगा जिससे देश के विभिन्न क्षेत्रों में बनने वाले उत्पाद यहां भी बन सके। धुरियापार के साथ ही फर्म गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर बनने वाले औद्योगिक गलियारे के लिए भी डीपीआर तैयार करेगी।
बोले गीडा सीईओ
धुरियापार में 5500 एकड़ जमीन को विकसित करने के लिए कंसलटेंसी फर्म का चयन कर लिया गया है। फर्म को सूचना भेज दी गई है, जल्द ही अनुबंध भी हो जाएगा। फर्म की रिपोर्ट के आधार पर विकास शुरू किया जाएगा।
- संजीव रंजन, सीईओ गीडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।