अपहृत मासूम का नहीं मिला सुराग, महिलाओं ने थाना घेरा
करीब एक माह पूर्व चौराहे पर दवा खरीदने गए एक मासूम बालक का अपहरण हो गया। अभी तक भटनी पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस की सुस्ती से आक्रोशित सैकड़ो महिलाएं गुरुवार को थाने पर पहुंच...
करीब एक माह पूर्व चौराहे पर दवा खरीदने गए एक मासूम बालक का अपहरण हो गया। अभी तक भटनी पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस की सुस्ती से आक्रोशित सैकड़ो महिलाएं गुरुवार को थाने पर पहुंच गई और जमकर प्रदर्शन किया।
भटनी थाना क्षेत्र के भरहेचौरा गांव के रहने वाले लखदेव प्रजापति कुवैत में नौकरी करते हैं। उनका 10 वर्षीय बेटा रामेश्वर सात सितम्बर को दवा लाने चौराहे पर गया था, जहां से गायब हो गया। मां की सूचना पर पुलिस ने गांव के सुग्रीव साहनी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जेल भेज दिया, लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चला। इससे आक्रोशित गांव की सैकड़ो महिलाओं ने गुरुवार को थाने का घेराव किया। महिलाएं हाथों में किरासन का तेल और माचिस लेकर आई थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाबुझाकर उन्हें शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बच्चे की जल्द बरामदगी का आश्वासन देकर घेराव खत्म कराया। इस दौरान रीमा देवी, लक्ष्मीना, मंजू, लालसा, कांती, डेजी, तेजी देवी, रम्भा, इंदू, अनिता, अंजली, लीला आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।