Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरNitrogen Gas will be Supplied in Gas Pipe Line on 30 June

30 जून को गेल की गैस पाइप लाइन में डाली जाएगी नाइट्रोजन गैस

गेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक परियोजना एसएन यादव ने कहा कि वाराणसी से गोरखपुर खाद कारखाने तक प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए गेल ने पाइप लाइन डालने कार्य पूर्ण कर लिया है। 30 जून तक पाइप लाइन...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 17 June 2019 08:56 PM
share Share

गेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक परियोजना एसएन यादव ने कहा कि वाराणसी से गोरखपुर खाद कारखाने तक प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए गेल ने पाइप लाइन डालने कार्य पूर्ण कर लिया है। 30 जून तक पाइप लाइन का कमीशन नाइट्रोजन गैस डाल कर कर दिया जाएगा। चूंकि गैस लेने के लिए न तो ‘एचयूआरएल और ‘टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं है, इसलिए पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए इनेट गैस के रूप में नाइट्रोजन डाली जाएगी।

166.35 किलोमीटर लम्बी वाराणसी से एचयूआरएल गोरखपुर तक प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन तैयार

18 इंच की पाइपलाइन डाली गई है प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को

06 इंच की पाइपलाइन डाली गई है ओएफसी केबल के लिए

30 जून तक गेल गैस की आपूर्ति की स्थति में आ जाएगी

मुख्य परियोजना प्रबंधक एसएन यादव सोमवार को परियोजना के कार्यो का जाएजा लेने के लिए गोरखपुर आए हुए थे। उन्होंने डीजीएम सीएस मजिठिया और चीफ मैनेजर अभिषेक सिंह के साथ फर्टिलाइजर कारखाना स्थिति निर्माणाधीन स्टेशन कार्य का भी निरीक्षण किया। मीडिया कर्मियों से मुखातिब यादव ने कहा कि खाद कारखाना दिसंबर 2020 में पूरा होगा, उसके पूर्व रिकार्ड अवधि में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अगले छह महीने में प्रत्येक 16 किलोमीटर पर निर्माणाधीन एसवी स्टेशन समेत आईपी स्टेशन के निर्माण के कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे लेकिन गैस की आपूर्ति के लिए 30 जून को ही तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में 4 सीएनजी स्टेशन और समेत 11 हजार घरों में पीएनजी गैस की आपूर्ति की जा रही है। इसी तर्ज पर गुजरात की गैस कंपनी टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड को गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बाराबंकी, गोंडा में सिटी गैस नेटवर्क के अंतर्गत सीएनजी और पीएनजी की सेवाएं प्रदान करने का लाइसेंस मिला है। कुछ हिस्सों में आईओसी-अडानी गैस को लाइसेंस पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने दिया हुआ है। खाद कारखाने से पूर्व इन्हें ही सिटी गैस नेटवर्क के अंतर्गत गैस लेनी हैं, लेकिन दोनों का ही इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं है। यादव के मुताबिक दोनों ही कंपनियां जितनी जल्दी अपना इंफ्रास्टक्चर तैयार कर लेगी। सीएनजी, पीएनजी गैस का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें