गौरीबाजार में निषाद पार्टी ने किया रेल चक्का जाम

आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी ने गुरुवार को गौरीबाजार में रेल चक्का जाम किया। आन्दोलन के चलते खरोह क्रासिंग पर जनसाधारण एक्सप्रेस आधे घंटे तक खड़ी रही। रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर व पुलिस के...

हिन्दुस्तान टीम देवरियाThu, 7 June 2018 06:07 PM
share Share

आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी ने गुरुवार को गौरीबाजार में रेल चक्का जाम किया। आन्दोलन के चलते खरोह क्रासिंग पर जनसाधारण एक्सप्रेस आधे घंटे तक खड़ी रही। रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर व पुलिस के समझाने पर ट्रैक से जाम हटा।

एसी कोटे में आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता गौरीबाजार के खरोह चौराहे पर गुरुवार दोपहर में इक्ठ्ठा हो गए। हाथ में झंडा व बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए खरोह के रेलवे क्रासिंग 142 बी टू तक पहुंच ट्रैक पर खड़े हो गए। इसी बीच दोपहर 1.38 बजे जनसाधारण डाउन एक्सप्रेस पहुंची। जाम के चलते क्रासिंग पर आधे घंटे तक खड़ी रही। 

आन्दोलन कारियों की मांग थी कि मछुआ समाज के जातियों को अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ दिया जाए। कोर्ट ने 29 मार्च 2017 में ही आदेश दिया था, परन्तु जिले के अधिकारी एसी का प्रमाण पत्र नहीं जारी कर रहे हैं। ट्रेन रोकने की जानकारी मिलते ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर वीके सिंह, थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव, एसओ जीआरपी संतोष कुमार यादव, आरपीएफ एसआई ए एफ गफ्फार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दो घंटे से  खड़े आन्दोलनकारियों को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया। 

तब जाकर  जनसाधारण एक्सप्रेस रवाना हो सकी। रेल रोको आन्दोलन में  जिलाध्यक्ष नरसिंह निषाद, विधान सभा प्रभारी अर्जुन निषाद, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा योगेश निषाद, प्रदेश महासचिव सुग्रीव निषाद आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें