मुख्य स्टेशनों पर टीटी के लिए भी होगा रनिंग रूम
Gorakhpur News - गोरखपुर में एनएफआईआर की बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने सिग्नल, टीआरडी प्वांइट्समैन, ओएचई एवं पॉवर कर्मचारियों के लिए रिस्क एवं हार्डशिप एलाउंस की मांग उठाई। रेलवे बोर्ड ने इन मुद्दों को...

गोरखपुर, निज संवाददाता। पांच एवं छह मई को रेलवे बोर्ड के साथ हुई एनएफआईआर की बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वर्किंग प्रेसिडेंट एवं जोनल सेक्रेटरी एनएफआईआर रमेश मिश्रा, महामंत्री विनोद राय ने पूर्वोत्तर रेलवे सहित तमाम क्षेत्रीय रेलों का मुद्दा पीएनएम में उठाया। इन सभी मुद्दों को रेलवे बोर्ड ने स्वीकार किया और पत्र जारी किया, जिनमें सिग्नल, टीआरडी प्वांइट्समैन, ओएचई एवं पॉवर के कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्डशिप एलाउंस देना प्रमुख हैं। इसके साथ वाणिज्य विभाग में टीटी संवर्ग के लिए लोको पायलट रनिंग रूम के तर्ज पर मुख्य स्टेशनों पर टीटी रनिंग रूम बनाने के लिए भी रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी किया।
एनएफआईआर के जनरल सेक्रेटरी डॉ. एम राघवैया ने कर्मचारियों के मुद्दों पर बात की। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ मुख्यालय मंडल के मंडल मंत्री फिरोजुल हक, मंडल अध्यक्ष मुख्यालय संजीवधार एवं दीपक चौधरी, शमशाद अहमद, जयप्रकाश सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव, कौशल कुमार सिंह, ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने सहित अन्य रेल कर्मचारियों ने इसके लिए धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।