Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNewlywed Woman Abused and Thrown Out by In-laws in Gorakhpur

ससुरालियों ने मारपीट कर विवाहिता को निकाला

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददातागोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता राजघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 17 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता राजघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिसंबर 2023 में उनका निकाह पाण्डेय हाता के खरादी टोला निवासी मो. इरफान के साथ हुआ था। शादी में उनके पिता ने कर्ज लेकर ससुरालियों द्वारा मांगा गया सारा सामान दिया था। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद उनके पति 1.5 लाख रुपए की और मांग करने लगे। बताया कि मैंने अपनी और अपने पिता की मजबूरी बताया तो रोजाना मारने पीटने लगे और घर से भगाने लगे। 5 जनवरी 2025 को सुबह करीब 7 बजे सास, ससुर और पति ने मारपीट कर घर से धक्का देकर निकाल दिया।

बताया कि इसके पहले भी तीन बार मार पीट कर भगा दिया था, लेकिन समाज के लोगों के समझौता कराने पर वापस ससुराल गई थी। ये लोग बार बार दहेज के लिये मारते पीटते हैं और घर से भगा देते है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी के आदेश के बाद थाना तिवारीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें