Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNewborn Rescued and Revived by BRD Medical College Doctors in Gorakhpur

बालरोग विभाग ने नवजात को दिया जीवनदान

Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग ने लावारिस नवजात को नया जीवन दिया है। नवजात को 15 जनवरी को चाइल्डलाइन की टीम ने भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर थी, लेकिन एक महीने के इलाज के बाद वह पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 25 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
बालरोग विभाग ने नवजात को दिया जीवनदान

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के चिकित्सकों ने लावारिस नवजात को नया जीवन दिया है। नवजात लावारिस हालत में बस्ती में मिली थी। उसे बस्ती के चाइल्डलाइन की टीम ने 15 जनवरी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बीआरडी में भर्ती के दौरान मासूम की हालत बेहद खराब थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पसलियां चल रही थीं। मासूम का वजन बेहद कम था। मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के चिकित्सकों की टीम ने नवजात गहन शिशु चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया। करीब एक माह मासूम भर्ती रही। उसका इलाज किया गया। डॉक्टरों के प्रयास का असर हुआ है। मासूम अब पूरी तरह से स्वस्थ है। उसकी सांस की तकलीफ दूर हो गई है। वजन बढ़ गया है। बाल रोग विभाग से उसे डिस्चार्ज कर बस्ती चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें