Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNew Zonal Offices for Birth Certificates and Property Tax in Gorakhpur s RaniDIha and Transport Nagar

ट्रांसपोर्ट नगर व रानीडीहा में सीएंडडीएस बनाएगी जोनल कार्यालय

Gorakhpur News - गोरखपुर में नगर निगम के लिए रानीडीहा और ट्रांसपोर्ट नगर में नए जोनल कार्यालय बनाए जाएंगे। इन कार्यालयों का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत होगा, जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये प्रति कार्यालय होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 19 March 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसपोर्ट नगर व रानीडीहा में सीएंडडीएस बनाएगी जोनल कार्यालय

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम से जुड़े जन्म प्रमाण पत्र और संपत्ति कर आदि जमा करने के लिए रानीडीहा और ट्रांसपोर्ट नगर में जोनल कार्यालय बनाए जाएंगे। शासन ने इसके लिए सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) को कार्यदायी संस्था नामित किया है। जल्द ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम ने रानीडिहा और ट्रांसपोर्ट नगर में जोनल कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भेजा था। इनके निर्माण पर 10-10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जोनल कार्यालय पर जोनल अधिकारी, कर विभाग, निर्माण विभाग और स्वच्छता विभाग के अधिकारी रहेंगे। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी वहीं आवेदन हो जाएगा। कार्यालय पर वाहनों के लिए पार्किंग की भी सुविधा होगी। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, शाहपुर और लालडिग्गी में पहले से ही जोनल कार्यालय काम कर रहे हैं। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि शासन से स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें