संस्कृत विद्यालय के नए भवन का विधायक ने किया शिलान्यास
Gorakhpur News - चौरीचौरा के भोपा बाजार में विद्या धर्म सम्बर्ध्दिनी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास विधायक ई. सरवन निषाद ने किया। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सरकार की प्रोजेक्ट अलंकार योजना...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौरीचौरा के भोपा बाजार में स्थित विद्या धर्म सम्बर्ध्दिनी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का मंगलवार को विधायक ई. सरवन निषाद ने पूजन कर शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जर्जर विद्यालय के जगह नए भवन निर्माण के लिए तीस लाख रुपये की लागत से नए भवन का निर्माण कार्य होगा। शिलान्यास के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या सुषमा पांडेय, भाजपा नेता अभिजीत जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार संजय सिंह, भाजपा चौरीचौरा मंडल के अध्यक्ष तारकेश्वर जायसवाल, रामदयागर निषाद, पूर्व अध्यक्ष जेपी गुप्ता, सुनीता गुप्ता व संदीप सुरेखा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।