Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNew Promotion Policy for BTech and BBA Students at MMMUT

20 क्रेडिट पाकर भी अगले वर्ष में प्रमोट हो जाएंगे विद्यार्थी

Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने बीटेक और बीबीए के छात्रों के लिए प्रमोशन नीति में बदलाव किया है। अब छात्रों को अगले वर्ष में प्रमोट होने के लिए 20 क्रेडिट प्राप्त करने होंगे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Dec 2024 02:17 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने बीटेक और बीबीए के छात्रों को प्रमोट किए जाने को लेकर अहम निर्णय लिया है। अब किसी भी वर्ष के दोनों सेमेस्टर में मिलाकर 20 क्रेडिट भी विद्यार्थी पा जाता है तो वह अगले वर्ष में प्रमोट हो जाएगा। नई शिक्षा नीति में लचीलेपन के प्रावधान को देखत हुए परिवर्तन का यह निर्णय लिया गया है। बुधवार को विद्या परिषद की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई। अब 24 दिसम्बर को प्रबंध बोर्ड की मुहर के बाद इसे वर्तमान सत्र से ही लागू कर दिया जाएगा।

एमएमएमयूटी में बुधवार को कुलपति प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कुलसचिव चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी ने विद्या परिषद का एजेंडा रखा। चर्चाओं के बाद विद्या परिषद ने करीब सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

एनईपी में चार वर्षीय बीटेक और बीबीए का पाठ्यक्रम 160 क्रेडिट का है। यानी हर वर्ष 40 क्रेडिट। अब तक प्रावधान था कि प्रथम वर्ष में 50 प्रतिशत क्रेडिट पाने पर विद्यार्थी द्वितीय वर्ष में प्रमोट हो जाता था। लेकिन तीसरे वर्ष में तभी प्रमोट किया जाता था, जब प्रथम वर्ष के सभी पेपर क्लीयर हों। इसी तरह चौथे वर्ष में भी तभी प्रमोट किया जाता था, जब दूसरे साल तक के सभी बैक क्लीयर हों। ऐसे में कई विद्यार्थियों का एक पेपर में भी बैक रह जाने पर प्रमोशन नहीं मिल पाता था। इसे देखते हुए यह बदलाव किया गया है। अब प्रथम वर्ष के किसी पेपर में भी बैक हो तो भी तृतीय या चतुर्थ वर्ष में प्रमोट होने में अड़चन नहीं आएगी। बशर्ते एक साल के दोनों सेमेस्टर में मिलाकर कुल 20 क्रेडिट विद्यार्थी ने अर्जित किए हों।

बैठक में कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो उदय शंकर ने पिछले पांच वर्षों की विभाग की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में विद्या परिषद के सदस्य लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक राय, एनएसयूटी के प्रो बिजेंद्र सिंह, एमएनएनआईटी प्रयागराज के प्रो डीएस कुशवाहा समेत विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

...

बीबीए के लिए नए अध्यादेश को मंजूरी

बीबीए के चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए नए अध्यादेश को भी मंजूरी मिल गई। बीबीए की नई पाठ्य संरचना एआईसीटीई द्वारा निर्धारित मॉडल करिकुलम पर आधारित है। इसमें छात्रों को न्यूनतम क्रेडिट पूरा करने के लिए लचीला बनाया गया है।

...

बीटेक द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम को मंजूरी

बीटेक द्वितीय वर्ष के क्रेडिट स्ट्रक्चर और सिलेबस को मंजूरी प्रदान की गई। विभिन्न विभागों की इस सेमेस्टर की शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों की प्रगति आख्या का अवलोकन किया गया। विभागीय गतिविधियों के संवर्धन हेतु रचनात्मक सुझाव दिए गए। पीएचडी में नव प्रवेशित छात्रों के नामांकन को भी अनुमति प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें