Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरNew CT Angiography Machine Installed at BRD Medical College for Heart Patients

बीआरडी में दिल की होगी सीटी एंजियोग्राफी, मिली नई मशीन

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू अस्पताल में दिल के मरीजों के लिए नई सीटी एंजियोग्राफी मशीन इंस्टाल हो गई है। अगले सप्ताह मशीन का ट्रायल होगा। सरकारी शुल्क पर जांच की जाएगी, जो निजी केंद्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 20 Sep 2024 09:41 PM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू अस्पताल में दिल के मरीजों का सीटी एंजियोग्राफी हो सकेगी। रेडियोलॉजी विभाग में मशीन आ गई है। उसे इंस्टाल कर दिया गया है। अगले सप्ताह मशीन की ट्रायल के बाद जांच शुरू हो सकती है। अभी तक मरीजों को सीटी एंजियोग्राफी कराने के लिए निजी केंद्रों पर जाना पड़ता था।

निजी केंद्रों पर इसका शुल्क 10 से 12 हजार रुपये है। बीआरडी में सरकारी शुल्क पर सीटी एंजियोग्राफी हो सकेगी। इसका शुल्क अभी तय नहीं किया गया है। एसजीपीजीआई व केजीएमयू लखनऊ से सीटी एंजियो का रेट मंगाया गया है। उसी के आधार पर शुल्क तय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रेडियोलाजी विभाग में 128 स्लाइस की मशीन आ गई है। इसे दिल, पेट, फेफड़े, मस्तिष्क का सीटी एंजियो हो सकेगा। मशीन फिलिप्स कंपनी की है। कंपनी के विशेषज्ञ आकर टेक्नीशियन को ट्रेनिंग देंगे। इस विधि में हाथ या पैर की नस में छेद कर प्लास्टिक की शीट डाली जाती है।

इसके बाद कैथेटर व उसके अंदर डाई (दवा) डाली जाती है। डाई जाकर हार्ट की नसों में फैल जाती हैं। उसे सी-आर्म मशीन से देखा जाता है, जहां ब्लाकेज होता है, वहां डाई नहीं पहुंच पाती। प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने बताया कि मशीन को इंस्टाल कर दिया गया है। शीघ्र ही कंपनी से विशेषज्ञ आने वाले हैं। ट्रायल के बाद सीटी एंजियो जांच शुरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें