Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNepali Students Can Now Study with Scholarships at MMMUT India

नेपाली छात्रों के लिए एमएमएमयूटी में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई का मौका, जानें किन विषयों की कितनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश?

Gorakhpur News - नेपाल के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर सकेंगे। भारत सरकार ने विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 2 May 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
नेपाली छात्रों के लिए एमएमएमयूटी में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई का मौका, जानें किन विषयों की कितनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश?

ईश्वर सिंह, गोरखपुर। मित्र राष्ट्र नेपाल के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय में भी वे स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर सकेंगे। भारत सरकार ने नेपाली छात्रों के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाएं शुरू की है। इस पैनल में जिन विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है, उनमें एमएमएमयूटी का नाम भी जुड़ गया है। केंद्र सरकार की चार स्कॉलरशिप योजना में से किसी एक में वे विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। एमएमएमयूटी ने पहले नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड और फिर एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाई थी। इन दोनों उपलब्धियों को देखते हुए ही विश्वविद्यालय को स्कॉलरशिप की इन योजनाओं के लिए विभिन्न पैनलों में शामिल किया गया है।

एमएमएमयूटी के डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार की नेपाली छात्रों के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए शुरू की गई सबसे महत्वपूर्ण योजना कॉम्पेक्स है। इसके तहत नेपाली छात्र बीटेक कर सकेंगे। बीटेक की अधिकतम 22 सीटों पर इस योजना के तहत प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा जनरल स्कॉलरशिप स्कीम (जीएसएस), सिल्वर जुबिली स्कॉलरशिप स्कीम (एसजेएसएस) और होमी जहांगीर भाभा स्कॉलरशिप स्कीम (एचजेबीएसएस) योजनाओं के तहत भी नेपाली छात्र एमएमएमयूटी में प्रवेश ले सकेंगे। इन योजनाओं के तहत एमटेक, एमबीए, एमएससी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। स्कॉलरशिप योजना में कुल 56 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। स्टडी इन इंडिया के जरिए प्रवेश एमएमएमयूटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश के लिए इस वर्ष एक और विकल्प मिला है। इस बार विश्वविद्यालय को ‘स्टडी इन इंडिया पोर्टल के पैनल में भी शामिल कर लिया गया है। विदेशी छात्र स्टडी इन इंडिया पोर्टल के जरिए भी एमएमएमयूटी में प्रवेश ले सकेंगे। पिछले वर्ष ‘डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट्स एब्रॉड (डासा) के पैनल में एमएमएमयूटी शामिल हुआ था। हालांकि इसके माध्यम से कोई प्रवेश नहीं मिला था। 15 प्रतिशत है विदेशी छात्रों का कोटा प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि विदेशी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में पिछले सत्र में ही 15 प्रतिशत सुपर न्यूमेरिक कोटा तय हुआ था। ‘डासा के जरिए बीटेक में प्रवेश देने की योजना थी। इस बार ‘स्टडी इन इंडिया के पैनल में भी शामिल होने के बाद दोनों पोर्टल के लिए कोटा तय करने की तैयारी है। सत्र 2025-26 में ‘स्टडी इन इंडिया के जरिए 7.5 प्रतिशत और ‘डासा के जरिए 7.5 प्रतिशत सुपरन्यूमेरिक सीटों पर प्रवेश की योजना है। बोले कुलपति एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जय प्रकाश सैनी ने कहा कि इस सत्र में ‘स्टडी इन इंडिया पोर्टल के पैनल में विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है। डासा के बाद स्टडी इन इंडिया पोर्टल में लिस्टेड होना बड़ी उपलब्धि है। नेपाल से गोरखपुर करीब है, ऐसे में वहां के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पर पढ़ाई का अच्छा मौका है। उम्मीद है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश के लिए आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें