रंजिश में असलहा लहराने और मारपीट का केस
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट के गुल्टही में पुरानी रंजिश के चलते दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर क्रॉस केस दर्ज किया। मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने लाइसेंसी बंदूक के साथ जान से...
हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गुल्टही में पुरानी रंजिश को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों की तहरीर पर रविवार को क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम पक्ष से गुल्टही निवासी मनोज सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी से जमीन सम्बन्धी विवाद चलता है, जिससे पड़ोसी मारपीट करते हैं। इसी क्रम में रविवार को पड़ोसी लाइसेंसी बंदूक लेकर घर आ धमके और बंदूक लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मनोज सिंह की तहरीर पर अमित सिंह पुत्र राकेश सिंह और राघवेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गुल्टही पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि रविवार को पुरानी रंजिश में पडोसियों ने रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने वीरेंद्र की तहरीर पर आरोपी मनोज सिंह, सुनील सिंह सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।