अच्छे शिक्षण व शोध के लिए सादगी व तनावमुक्त जीवन जरूरी : प्रो. पीसी त्रिवेदी
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने शिक्षकों के लिए कौशल विकास पाठ्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और अनुसंधान के लिए तनाव मुक्त जीवन को आवश्यक...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षकों के लिए कौशल विकास पाठ्यक्रमों और प्रशिक्षण की आवश्यकता है। अच्छे शिक्षण और शोध के लिए सादगी और तनाव मुक्त जीवन जरूरी है। प्रोत्साहन, नवाचार और शोध को नए पाठ्यक्रम में शामिल करना समय की मांग है।
प्रो. त्रिवेदी डीडीयू के भौतिकी विज्ञान विभाग में आयोजित दो सप्ताह के रिफ्रेशर कोर्स के समापन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और अनुसंधान की कमी, विश्वविद्यालयों के पुनर्गठन और आधुनिकीकरण की आवश्यकता सहित भारत की शिक्षा प्रणाली के सामने चुनौतियों पर भी चर्चा की।
विशिष्ट अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत गुप्त ने शिक्षा और अनुसंधान में विश्वविद्यालयों की भूमिका को ज्ञान में सृजन, संरक्षण और प्रसार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान की आवश्यकता है। शिक्षकों और छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने से ही यह संभव होगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने रिफ्रेशर कोर्स के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में भौतिक और रासायन विज्ञान को समर्पित एक केंद्रीय उपकरण सुविधा की आगामी स्थापना की घोषणा की।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. राकेश तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराया एवं स्वागत किया। डॉ अपरा त्रिपाठी ने संचालन व प्रो. उमेश यादव ने आभार ज्ञापित किया। रिफ्रेशर कोर्स में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के कुल 95 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इनमें से यूजीसी के मानकों को पूरा करते हुए 28 शिक्षक सफल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।