कैडेट का बयान दर्ज कराने के बाद सैनिक पर होगी कार्रवाई
- इंटर ग्रुप कैंप में जा रही एनसीसी कैडेट से बस में की थी छेड़खानी- इंटर ग्रुप कैंप में जा रही एनसीसी कैडेट से बस में की थी छेड़खानी - सेना के अधिकारि
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता एनसीसी कैडेट का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद कैंट थाना पुलिस छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के आरोपित सैनिक को गिरफ्तार करेगी। एक सप्ताह तक नोएडा में चले इंटर ग्रुप कैंप से शुक्रवार को गोरखपुर लौटने के बाद सेना के अधिकारियों संग कैंट थाने पहुंची छात्रा ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया था।
सिद्धार्थनगर जिले की रहने वाली किशोरी अपने जिले की एनसीसी कैडेट के साथ नोएडा में आयोजित इंटर ग्रुप कैंप में शामिल होने के लिए 14 नवंबर को गोरखपुर से निकली थी। उसके साथ अन्य एनसीसी कैडेट के अलावा सेना के जवान भी थे। रात में सीट पर आकर बैठे मोनू नाम के सैनिक ने छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर उसने छोड़ा। अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की जांच कराई। आरोप सही मिलने पर कैंप करने के बाद गोरखपुर लौटकर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को कहा। शुक्रवार को गोरखपुर लौटने के बाद सेना के अधिकारियों संग कैंट थाने जाकर छात्रा ने आरोपित सैनिक मोनू के विरुद्ध छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। छात्रा का न्यायालय में बयान कराने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।