छात्रों को नौकरी तलाशने नहीं, देने वाला बनाएं : प्रो. गिरीश
Gorakhpur News - सचित्र - डीडीयू के संवाद भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन - उद्यमिता

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन शनिवार को संवाद भवन में हुआ।
मुख्य अतिथि राज्य उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि उद्यमिता आज आर्थिक विकास का एक प्रमुख साधन बन चुकी है, जो आत्मनिर्भरता और नवाचार को बढ़ावा देती है। विश्वविद्यालयों को चाहिए कि वे छात्रों को नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित करें।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। विशिष्ट अतिथि भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के निदेशक प्रो. राजीव शर्मा ने कहा कि नवाचार आधारित उद्यमिता भारत की आर्थिक स्वतंत्रता का मुख्य आधार बन रही है। स्टार्टअप्स और डिजिटल परिवर्तन ने रोजगार के नए अवसर उत्पन्न किए हैं, जिन्हें ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर अपनाने की आवश्यकता है।
इनकी रही उपस्थिति
प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता दून विश्वविद्यालय देहरादून के अधिष्ठाता प्रो. एचसी पुरोहित ने की। संगोष्ठी के मुख्य संयोजक वरिष्ठ प्रो. संजय बैजल आयोजन सचिव डॉ. प्रतिमा जायसवाल रहीं। संचालन तेजस्वी दूबे ने किया। समन्वय अंशुता अग्रवाल ने किया। इस दौरान प्रो. अजेय गुप्ता, प्रो. मनीष श्रीवास्तव, प्रो. दिव्या रानी सिंह, प्रो. अविनाश प्राधिकार, प्रो. अनुप्रिया पांडेय, प्रो. अनुराग द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।