Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNational Seminar in DDU Law Department on 9th and 10th March

डीडीयू के विधि विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार 9 -10 मार्च को

Gorakhpur News - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में 9 व 10 मार्च को ‘विधि, नैतिकता और समकालीन समाज विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। उदघाटन सत्र 9 मार्च...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरFri, 8 March 2019 02:37 PM
share Share
Follow Us on

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में 9 व 10 मार्च को ‘विधि, नैतिकता और समकालीन समाज विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। उदघाटन सत्र 9 मार्च को सुबह 10 बजे संवाद भवन में होगा।

यह जानकारी देते हुए विधि संकाय के डीन व कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जितेन्द्र मिश्र व आयोजन सचिव डॉ. टीएन मिश्र ने बताया कि उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के जस्टिस डॉ. डीके अरोरा होंगे। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डीडीयू के पूर्व कुलपति प्रो. आरके मिश्रा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह करेंगे।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राहुल चतुर्वेदी व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राममनोहर लोहिया विधि संस्थान, लखनऊ के कुलपति प्रो. एसके भटनागर उपस्थित रहेंगे। इस सेमिनार में कोलकाता, देहरादून, असोम, झारखंड एवं उत्तरप्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें