डीडीयू में विधि विभाग का राष्ट्रीय सेमिनार 9 और 10 को
Gorakhpur News - दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में 9 और 10 मार्च को ‘विधि, नैतिकता और समकालीन समाज के विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान अयोग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन...
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में 9 और 10 मार्च को ‘विधि, नैतिकता और समकालीन समाज के विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान अयोग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा।
इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, शोधार्थी एवं अन्य विशिष्ट जन भाग लेंगे। उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट में लखनऊ बेंच के जस्टिस डॉ. डीके अरोरा होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डीडीयू के पूर्व कुलपति प्रो. आरके मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राहुल चतुर्वेदी व मुख्य वक्ता के रूप में राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान लखनऊ के कुलपति प्रो. एसके भटनागर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीयू के कुलपति प्रो. वीके सिंह करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक प्रो.जितेंद्र मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी में समकालीन समाज, नैतिकता व विधि पर विस्तार से चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।