जीवन के रहस्यों को सुलझाने का साधन है गणित : प्रो. विजय शंकर
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रो. विजय शंकर वर्मा ने रामानुजन की जयंती पर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किए। गणित को सत्य का...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग के अध्यक्ष प्रो. विजय शंकर वर्मा ने श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर कुछ प्रेरणादायक और रोचक उदाहरण प्रस्तुत किए।
उन्होंने गणित को सत्य का संगीत बताया एवं रामानुजन को उसकी धुन। बताया कि गणित केवल संख्याओं का खेल नहीं बल्कि यह जीवन के गहरे रहस्यों को सुलझाने का साधन है। यदि संख्याएं ईश्वरीय भाषा हैं तो रामानुजन उसके सबसे बड़े कवि हैं। जहां मानव विचार समाप्त होते हैं वहीं गणित शुरू होता है।
इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. विजय कुमार ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु में हुआ था। वे नंबर सिस्टम पर काम से जाने जाते हैं। वर्ष 2012 से रामानुजन के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। प्रो. हिमांशु पांडेय ने कहा कि गणित एक भाषा है और सांख्यिकी उसका व्याकरण। डॉ. त्रिलोकी नाथ ने कहा कि रामानुजन हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। एमएससी के छात्र सुधीर नायक ने रामानुजन का जीवन परिचय दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।