Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMysterious Death of Newlywed Businessman in Pipraich Raises Concerns

शादी के दस दिन बाद व्यापारी की संदिग्ध हाल में मौत

Gorakhpur News - पिपराइच में एक व्यापारी गौरव कुमार मद्धेशिया की शादी के दस दिन बाद रहस्यमय हालात में मौत हो गई। शुक्रवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
शादी के दस दिन बाद व्यापारी की संदिग्ध हाल में मौत

पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच कस्बे में एक व्यापारी की शादी के दस दिन बाद ही रहस्यमय हाल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की आधी रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी इस पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बाजार में जहर खाकर जान देने की चर्चा है। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ होने की बात कही जा रही है। नगर पंचायत पिपराइच निवासी गौरव कुमार मद्धेशिया (28) की दस दिन पूर्व 16 अप्रैल को शादी हुई थी। कस्बे के हरिलाल बैण्ड चौक के पास उनकी रेडिमेड कपड़े की दुकान है। शुक्रवार को पिता उमेश चंद मद्धेशिया पादरी बाजार में किसी शादी समारोह में गए थे। गौरव का कस्बे में दो जगह मकान है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात उन्होंने पत्नी से कहा कि तुम मां के पास सो जाओ, मैं पास के दूसरे मकान पर सोने जा रहा हूं। रात में किसी समय उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी होने पर परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां मौत हो गई। गौरव तीन भाइयो में छोटे थे। दो बड़े भाई विक्की मद्धेशिया तथा सर्वेश मद्धेशिया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें