Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरMurder of Pharmacy Student in Gorakhpur Family Protests Against Accused Youth

फॉर्मेसी छात्रा की हत्या का आरोप लगा परिजनों ने घेरा थाना

घघसरा/गोरखपुर, हिटी। सहजनवा क्षेत्र के बड़गो में फॉर्मेसी छात्रा की हत्या का आरोप उसके

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Sep 2024 03:41 AM
share Share

घघसरा/गोरखपुर, हिटी। सहजनवा क्षेत्र के बड़गो में फॉर्मेसी छात्रा की हत्या का आरोप उसके परिचित युवक पर लगाते हुए परिजनों ने बुधवार की शाम को सहजनवा थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया। पोस्टमार्टम हाउस से छात्रा का शव लेकर पहुंचे लोगों ने आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाने के सामने प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और थाने से शव लेकर दाह संस्कार कराने चले गए।

क्षेत्र के बड़गो गांव की रहने वाली 22 वर्षीय फॉर्मेसी छात्रा प्रियंका का शव मंगलवार को घर में कुंडी से लटकता मिला था। मृतका के परिजनों ने युवती के परिचित युवक पर उसकी हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। लेकिन तब पुलिस ने इसे संज्ञान नहीं लिया। बुधवार को छात्रा का पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेकर परिजन थाने पहुंच गए। थाने पर पहले से ही उसके गांव के तमाम लोग पहुंचे थे। थाना के सामने शव रखकर लोगों ने कार्रवाई की मांग की। लोगों ने रिठुआखोर निवासी युवक पर हत्या का आरोप लगाया। लोगों ने पुलिस पर आरोपी का पक्ष लेने का दोष मढ़कर घेराव करके प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस ने उनको समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। काफी देर तक प्रदर्शन चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने परिजनों और गांव के लोगों से बातचीत की। लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक घटना के पहले युवती से मिलने उसके घर गया था। वह युवती की हत्या करके शव को फंदे से लटकाकर भाग गया। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग मान गए। शव का दाह संस्कार कराने के लिए गांव चले गए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

घघसरा। सहजनवा थाने का घेराव होने की सूचना पाकर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से न्यायोचित कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि किसी को बचाने की बजाय निष्पक्ष जांच करके पुलिस कार्रवाई करे। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें