किन्नर की मौत मामले में दोस्त पर हत्या का केस दर्ज

खोराबार इलाके में एक किन्नर काजल उर्फ अमित की लाश मिली थी। उसके भाई राजकुमार ने निजामुद्दीन पर हत्या और शव छिपाने का केस दर्ज कराया है। काजल अपने दोस्त के साथ घर से निकला था और बाद में लापता हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 13 Nov 2024 07:38 PM
share Share

- खोराबार इलाके में मिली थी लाश, शिनाख्त के बाद भाई ने दर्ज कराया केस खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद।

फोरलेन पर मृत मिली देवरिया की किन्नर काजल उर्फ अमित की मौत मामले में उसके भाई ने रामपुर कारखाना निवासी दोस्त निजामुद्दीन पर हत्या कर शव छिपाने का केस दर्ज कराया है। खोराबार पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, खोराबार क्षेत्र के तालकंदला गांव के सामने फोरलेन के किनारे झाड़ी में एक नवंबर को शव मिला था। मंगलवार को शव की शिनाख्त देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र के पन्नहा गांव निवासी अमित उर्फ काजल किन्नर के रूप में हुई। भाई राजकुमार ने शिनाख्त करने के बाद केस दर्ज कराया है।

भाई ने पुलिस को बताया कि अमित किन्नर अपने दोस्त निजामुद्दीन के साथ ही घर से निकला था और इसके बाद उसके बारे में पता नहीं चला। अब शव मिलने के बाद सोशल मीडिया के जरिए जानकारी हुई। अगर हादसा हुआ तो भी उसे बताना चाहिए था। उसने हत्या का शक जाहिर किया। पुलिस तहरीर के आधार पर हत्या कर शव छिपाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें