Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरmurder case filed against the man who left his wife dead body in brd medical college gorakhpur

बीवी का शव मेडिकल कालेज में छोड़कर भागे शख्‍स पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज 

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अपनी बीवी का शव छोड़कर भागे युवक मेहताब उर्फ राजेश के खिलाफ गुलरिहा पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करने के...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Mon, 25 Jan 2021 01:53 PM
share Share
Follow Us on

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अपनी बीवी का शव छोड़कर भागे युवक मेहताब उर्फ राजेश के खिलाफ गुलरिहा पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस अब इसे रामकोला थाने पर ट्रांसफर करेगी। घटना में आगे की विवेचना रामकोला से ही की जाएगी। मेहताब उर्फ राजेश कुशीनगर‍ जिले के हाटा क्षेत्र का रहने वाला है।

रामकोला की रहने वाली सुधा को इसी जिले की हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा तिवारी गांव का रहने वाला मेहताब उर्फ राजेश अपने साथ भगाकर लुधियाना पंजाब ले गया था। वहीं पर उसने सुधा से प्रेम विवाह किया था। सुधा की हालत खराब होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गया था वहां से एम्बुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कालेज लेकर आया था और यहां महिला को छोड़कर फरार हो गया था।

मोहाली (पंजाब), माजरी के पिंड माजरी गांव के रहने वाले एंबुलेंस चालक अश्‍वनी वर्मा की सूचना पर गुलरिहा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा भरकर पोस्‍टमार्टम कराया। सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि महिला को चंडीगढ़ पीजीआइ से कुशीनगर ले जाने के लिए एंबुलेंस बुक कराने वाला युवक कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा तिवारी गांव का रहने वाला मेहताब उर्फ राजेश है। उसे ढूंढते हुए गुलरिहा पुलिस जब उसके गांव में पहुंची तो वह घर पर ताला बंद कर फरार था। 

उसके बाद सुधा की पहचान हुई और सुधा के पिता ने मेहताब पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। गुलरिहा पुलिस ने पहले तो उन्हें रामकोला थाने में केस दर्ज कराने के लिए भेज दिया था हालांकि बाद में जब रामकोला पुलिस ने भी केस नहीं दर्ज किया तो गुलरिहा पुलिस ने अपने यहां पिता की तहरीर पर मेहताब के खिलाफ हत्या सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया। गुलरिहा इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है उसे कुशीनगर के रामकोला थाने पर ट्रांसफर किया जाएगा। आगे की विवेचना वहीं पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें