Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMurder Attempt and Arson Case Filed Against Aman Sonkar in Chauri Chaura

खौराबाद कांड के तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी

Gorakhpur News - चौरीचौरा के डूडी गांव में अमन सोनकर और उसके साथियों ने लालजी निषाद की बोलेरो को आग लगाई और उनकी मां को पीटकर जलाने की कोशिश की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीसरे की तलाश जारी है। अमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 17 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र खैराबाद के डूडी गांव में शनिवार की रात में लालजी निषाद की बोलेरो फूंकने और उनकी मां को पीटने के साथ जिंदा जलाने के प्रयास की घटना में अमन सोनकर व उसके दो अन्य साथियों पर पुलिस ने आगजनी व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जबकि तीसरे आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है। इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला ने बताया कि तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि अमन सोनकर का परिवार कच्ची शराब का कारोबारी है। अमन अपने परिवार का वर्चस्व कायम करने के लिए दबंगई करता है। पता चला है कि गांव के आसपास के तमाम मनबढ़ युवकों की एक गैंग है। यह गैंग रास्ते में जा रहे लोगों की तलाशी लेना और अन्य छोटे-छोटे आपराधिक गतिविधि में लिप्त रहता है। गैंग के प्रभाव में आम लोग उसकी शिकायत भी नहीं करते है। क्योंकि शिकायत करने पर दबंगों का गैंग उन्हें तंग करता है। यही घटना लालजी निषाद के साथ हुई थी। उनके साथ बारात गए अमन सोनकर ने बारात में विवाद किया था। विवाद के बाद लालजी निषाद ने अमन की शिकायत उसके चाचा जवाहिर से की थी।

शिकायत से नाराज अमन ने गैंग के युवकों को लेकर लालजी की हत्या की नीयत गांव के बाहर स्थित उनके घर पर गया था संयोग से लालजी वहां नहीं मिले। उनकी मां मिली तो उन्हें बुरी तरह से पीट दिया और उन्हें जलाने के प्रयास किया, लेकिन वृद्धा बच गई। अमन के खिलाफ चौरीचौरा थाना में 6 केस पहले से दर्ज था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें