एमआरआई मशीन खराब, मरीज-तीमारदार परेशान
दूर-दराज से आने वाले मरीजों की नहीं हो सकी जांच मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान
दूर-दराज से आने वाले मरीजों की नहीं हो सकी जांच मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान सवाद।
बीआरडी मेडिकल के नेहरू चिकित्सालय में एमआरआई मशीन खराब होने की वजह से मरीज और तीमारदार परेशान हैं। दूर-दराज से आने वाले मरीज एमआरआई के लिए भटक रहे हैं। गुरुवार को कई मरीजों ने बताया कि किसी तरह नंबर मिला था। आने के बाद मशीन खराब होने की जानकारी दी गई।
12 से अधिक मरीज बिना एमआरआई कराए ही वापस हो गए। जबकि, कुछ मरीज बाहर से महंगे दामों पर निजी पैथालॉजी में एमआरआई कराने को मजबूर हुए। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि एमआरआई मशीन में तकनीकी कारणों से खराबी आ गई थी। संबंधित कंपनी को ठीक कराने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।