Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरmp college won kabaddi competition in under 14 and under 19 in gorakhpur

अंडर-14 और अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में एमपी कॉलेज विजयी

गोरखपुर महानगर के माध्यमिक विद्यालयों की कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज परिसर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एमपी, जुबिली, नीना थापा एवं डीएबी आदि टीमों ने भाग...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Mon, 16 Sep 2019 09:30 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर महानगर के माध्यमिक विद्यालयों की कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज परिसर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एमपी, जुबिली, नीना थापा एवं डीएबी आदि टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता 14 व 19 वर्षीय बालक वर्ग की रही। अंडर-14 वर्ग के फाइनल मैच महाराणा प्रताप इंटर कालेज व इन्द्रासना इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें एमपी इंटर कालेज ने इन्द्रासना इंटर कॉलेज को 37-16 अंक से एकतरफा हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। 

बालक अंडर-19 का का फाइनल मुकाबला एमपी व नीना थापा के मध्य हुआ जिसमें एमपी ने नीना को एकतरफा हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। एमपी ने नीना थापा को 24-15 अंक से हराकर अंडर-19 कप पर विजय हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सुशील कुमार यादव, वृंदावन शर्मा, कुन्तू यादव, देवेन्द्र यादव रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें