Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरMost persons are having Orthopedic and Eye Problem in AIIMS Gorakhpur

एम्स गोरखपुर पहुंच रहे सर्वाधिक मरीज हड्डी और आंख से पीड़ित

एम्स में शुरु हुई ओपीडी में इन दिनों सर्वाधिक मरीज हड्डी और आंख से पीड़ित आ रहे हैं। जनरल फीजिशियन की ओपीडी में भी काफी भीड़ हो रही है। उधर, दूसरी ओर लगातार तीन दिनों तक हुई अव्यवस्था के बाद शनिवार को...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरSun, 3 March 2019 01:36 PM
share Share

एम्स में शुरु हुई ओपीडी में इन दिनों सर्वाधिक मरीज हड्डी और आंख से पीड़ित आ रहे हैं। जनरल फीजिशियन की ओपीडी में भी काफी भीड़ हो रही है। उधर, दूसरी ओर लगातार तीन दिनों तक हुई अव्यवस्था के बाद शनिवार को छुट्टी के बाद भी ओपीडी चलाई गई और गेट से बारी-बारी 10-10 लोगों को अंदर प्रवेश करने दिया गया। पुलिस की मुस्तैदी के चलते भीड़ होने के बाद भी किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

कुसम्ही बाजार प्रतिनिधि के अनुसार ओपीडी में जो मरीज आ रहे हैं उनमें सर्वाधिक मरीज हड्डी और आंख से जुड़ी बीमारियों के आ रहे हैं। इसके साथ ही पेट से जुड़े भी मरीज काफी संख्या में आ रहे हैं। 24 फरवरी से शुरू हुई ओपीडी में अब तक 2800 से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं। उधर भारी भीड़ को देखते हुए एम्स प्रशासन ने अपील की है कि वे घर से बैठकर भी एम्स गोरखपुर की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। लाइन में लगकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ऐसे कराएं आनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पर www.aiimsgorakhpur.in लाग इन करना होगा। एम्स का पेज खुल जाएगा। पेज खुलने पर पेसेंट आईडी का लिंक होगा। लिंक क्लिक करने पर पंजीकरण के लिए पेज खुलेगा। इसमें मरीज को पूरी डिटेल डालनी होगी। मसलन नाम, पता, उम्र, मोबाइल नम्बर। यह डालने के बाद सबमिट करना होगा। सबमिट होते ही पंजीकरण नम्बर मिल जाएगा। इस नम्बर को लेकर एम्स परिसर में बने काउंटर पर दिखाना होगा। नम्बर दिखाने पर एक कार्ड मिलेगा जिसके बाद ओपीडी में इलाज कराया जा सकेगा।

शनिवार-रविवार को नहीं चलेगी ओपीडी

एम्स की ओपीडी शनिवार और रविवार बंद रहेगी। चूंकि चार मार्च को शिवरात्रि की छुट्टी है ऐसे में शनिवार को विशेष ओपीडी चलाई गई। एम्स प्रशासन का कहना है कि एम्स की ओपीडी लगातार तीन दिन नहीं बंद रखी जा सकती है। ऐसे में शनिवार को विशेष ओपीडी चलाई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें