Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरModernization of Education 18 Smart Classes to be Established at MMMUT with 2 80 Crores Investment

एमएमएमयूटी में 2.80 करोड़ से 18 कक्षाएं बनाई जाएंगी स्मार्ट, होंगी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 18 स्मार्ट क्लास स्थापित की जाएंगी। इसके लिए 2.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें एयर कंडीशनर, फॉल सीलिंग और इंटरेक्टिव बोर्ड जैसी सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 23 Oct 2024 10:59 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 18 स्मार्ट क्लास स्थापित की जाएंगी। इन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाने के लिए कुल 2.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें से पुष्पगिरी परिसर के 13 एवं तक्षशिला के 5 कक्ष शामिल हैं। तक्षशिला परिसर में पहले भी 9 कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रूप में स्थापित किया जा चुका है।

स्मार्ट क्लास के तहत इन सभी कक्षाओं में इसमें एयर कंडिशनर, फॉल सीलिंग और इंटरेक्टिव बोर्ड आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनआईआरएफ में विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 95वां स्थान प्राप्त कर चुका एमएमएमयूटी अब क्यूएस वर्ल्ड समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में जगह बनाने की कवायद में जुटा है। इसी के तहत इस बदलाव का निर्णय लिया गया है। इससे विश्वविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल और बेहतर होगा।

बोले कुलपति

एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय में 18 क्लास रूम को सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 2.80 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति मिली है। क्लास रूम को एयर कंडीशन, फाल सीलिंग, इंटरेक्टिव बोर्ड आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें