Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsModern Auditorium Construction Approved at Gorakhpur University

अच्छी खबर: डीडीयू में 43.10 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में 1500 दर्शकों की क्षमता वाले अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए 43 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। ऑडिटोरियम का निर्माण दीक्षा भवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 25 March 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: डीडीयू में 43.10 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में 43 करोड़ 10 लाख 29 हजार रुपये की लागत से 1500 दर्शकों की क्षमता का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को शासन में व्यय वित्त समिति की बैठक में इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल गई।

शासनादेश जारी होने के बाद टेंडर कर शिलान्यास की तैयारियां शुरू होंगी। सोमवार को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम पी अग्रवाल ने प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया। ऑडिटोरियम का निर्माण दीक्षा भवन के सामने हेलीपैड के बगल में होगा। ऑडिटोरियम में 200-200 व्यक्तियों की क्षमता का दो कॉन्फ्रेंस हॉल और 500 की क्षमता का विशेष प्रदर्शनी हॉल बनेगा।

1172.76 वर्ग मीटर के लोवर ग्राउंड फ्लोर पर 1500 की क्षमता का ऑडिटोरियम, वेटिंग लॉबी, पैंट्री, 02 एडमिन कक्ष, दो प्रैक्टिस हॉल, वीआईपी एरिया, आडियो विजुअल, ग्रीन रूम और टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण होगा। 2596.52 वर्ग मीटर के अपर ग्राउंड प्लोर पर वेटिंग लॉबी, फूड काउंटर, टॉयलेट ब्लॉक, स्टोर रुम, आडियो विजुअल, वीआईपी रुम, ग्रीन रुम मेल फिमेल, प्रेक्टिस हॉल निर्मित होगा। 960.06 वर्ग मीटर के प्रथम तल पर सर्वर रुम, टॉयलेट, 200 व्यक्तियों की क्षमता का दो कांफ्रेस रुम का निर्माण होगा। 1043.49 वर्ग मीटर के सेकेंड फ्लोर पर वॉटर टैंक, लिफ्ट, टॉयलेट एवं कांफ्रेस एरिया विकसित होगा।

1500 सीट के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम को व्यय वित्त समिति में मिली मंजूरी

500 की क्षमता का प्रदर्शनी स्थल और 200-200 की क्षमता का दो कांफ्रेंस हॉल भी

मुख्यमंत्री की पहल पर प्रेक्षागृह की डीपीआर बनाई गई। अब व्यय वित्त समिति में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही शासनादेश के साथ प्रथम किस्त जारी हो जाएगी। इस भवन का बहुआयामी इस्तेमाल हो सकेगा।

डीपी सिंह, महाप्रबंधक, राजकीय निर्माण निगम

एक मई को गोरखपुर विश्वविद्यालय की नींव पड़ने के 75 वर्ष पूरे होंगे। हीरक जयंती वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शिलान्यास कराने की योजना है। यह विश्वविद्यालय में सृजनात्मकता और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित कर सांस्कृतिक गतिविधियों का भी बड़ा केन्द्र बनेगा।

- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें