Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरMock Fire Drill Conducted at AIIMS Gorakhpur to Assess Emergency Preparedness

एम्स में मॉक ड्रिल कर आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी परखी

अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की गई गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स में रविवार को अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण करते हुए मॉक ड्रिल किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 17 Nov 2024 08:56 PM
share Share

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स में रविवार को अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण करते हुए मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान आपातकालीन परिस्थितियों में संस्थान की तैयारियों का आंकलन और सुधार के बारे में जानकारी ली गई। एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित मॉक ड्रिल में 20 प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड शामिल हुए। आपात स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया और अग्निशमन कौशल का प्रदर्शन किया। फायर इंस्पेक्टर एसके यादव ने टीम की क्षमता का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के फायर पंप हाउस, फायर हाइड्रेंट सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम, स्मोक डिटेक्टर, स्प्रिंकलर सिस्टम, अग्निशमन यंत्र की जांच की गई। डॉ. अजय सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मॉक ड्रिल यह सुनिश्चित करते हैं कि स्टाफ और एम्स के संसाधन आपात स्थिति में निपटने के लिए तैयार या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें