Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरMMMUT Teacher Recruitment Assistant Professor Exam Dates Announced Interviews Scheduled

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 29 और 30 को होगी लिखित परीक्षा

एमएमएमयूटी लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद साक्षात्कार की तिथि भी जल्द प्रोफेसर व एसोसिएट

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 9 Nov 2024 02:05 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित शिक्षक भर्ती की तिथि नजदीक आ गई है। नवम्बर और दिसंबर में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसी महीने 29 और 30 को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसमें 57 पदों के लिए कुल 1979 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

एमएमएमयूटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 सीटों के लिए जनवरी में आवेदन आमंत्रित किए थे। इनमें प्रोफेसर के 22, एसोसिएट प्रोफेसर के 31 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पद शामिल हैं। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद साक्षात्कार के जरिए भरे जाने हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके परिणाम के आधार पर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा।

प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि भी तय कर ली गई है। दिसंबर में विषयवार 9, 10, 11 व 12 और 23 व 24 को साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होगी। विश्वविद्यालय में नियुक्त शिक्षकों के कैस के तहत प्रमोशन के लिए साक्षात्कार भी इन्हीं तिथियों में होंगे। साक्षात्कार को लेकर योजना बना ली गई है।

...

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में है। वहां 6 सीटों के लिए सर्वाधिक 600 आवेदन आए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स के 10 पदों के लिए 463, कम्प्यूटर साइंस में 21 पदों के लिए 352, सिविल की 8 सीटों के लिए 248 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 4 सीटों के लिए 118 आवेदन आए हैं।

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 पदों पर नियुक्ति होनी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 29 व 30 नवम्बर को लिखित परीक्षा होगी। प्रोफेसर और एसोसिएट के लिए इंटरव्यू की तिथियां भी तय कर दी गई हैं। शिक्षकों के प्रमोशन के लिए भी साक्षात्कार इन्हीं तिथियों पर होगा।

-प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें