एमएमएमयूटी के छात्र पकड़ेंगे बिजली मीटरों का खेल
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के छात्र जल्द ही...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के छात्र जल्द ही घर-घर जाकर बिजली के मीटर की जांच करेंगे। वह बिजली के मीटर में चल रहे खेल की तह तक जाएंगे। हर कनेक्शन का भौतिक सत्यापन करेंगे। इतना ही नहीं, हर कनेक्शन की जियो मैपिंग भी करेंगे।
इसको लेकर एमएमएमयूटी और बिजली विभाग के बीच करार हो सकता है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सरोज कुमार और एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के बीच को लेकर सहमति बन गई है। बिजली विभाग को एमएमएमयूटी के अधिकारियों ने पत्र लिखा है। बिजली विभाग फॉल्स मीटर रीडिंग से परेशान है। विभाग को कई उपभोक्ता नहीं मिल रहे हैं। जबकि उनके कनेक्शन अस्तित्व में हैं। ऐसे में कंप्यूटर सिस्टम उनका हर महीने न्यूनतम बिल बना रहा है। इस वजह से विभाग में बकाए की राशि का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ रहा है। इस ग्राफ की हकीकत की पड़ताल विभाग कराना चाहता है।
ट्रॉयल के तौर पर लेंगे दो सब-स्टेशन
बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर कुलपति से संपर्क किया था। कुलपति ने इस पर सहमति दे दी है। यह योजना लर्न एंड अर्न के तहत शुरू की जाएगी। इस योजना से जुड़े छात्रों को पारिश्रमिक का भुगतान भी होगा। विश्वविद्यालय ने इसे ट्रॉयल के तौर पर दो सब-स्टेशन क्षेत्र में करने का प्रस्ताव दिया है। विभाग इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गया है। हालांकि आधिकारिक मंजूरी के लिए अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव वरिष्ठों के पास भेज दिया है।
मीटर व उपभोक्ता की जांच के साथ करेंगे जियो मैपिंग
कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि इस योजना में छात्र सब-स्टेशन क्षेत्र में उपभोक्ता के घर जाएंगे। वहां पर कनेक्शन, मीटर और उपभोक्ता की जांच कर मीटर रीडिंग लेंगे। इसके साथ ही हर कनेक्शन की गूगल मैपिंग करेंगे। इससे विभाग के कर्मचारी कार्यालय में बैठकर उपभोक्ता के घर का पता निकाल सकेंगे। जहां आवंटित कनेक्शन और मौजूद उपभोक्ता में मेल नहीं मिलेगा। वहां की सूचना विभाग को देंगे। इससे विभाग को क्षेत्र में वास्तविक कनेक्शन और मौजूद उपभोक्ता की सही सूचना मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।