एमएमएमयूटी: सत्र शुरू होते ही 16 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट, 15 लाख तक का पैकेज
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 16 छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी हमिंग वेब में प्लेसमेंट मिला है। इनमें कम्प्यूटर साइंस, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र शामिल हैं। छात्रों को 8...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-15 के शुभारंभ के साथ ही प्लेसमेंट के मामले में शानदार आगाज किया है। यहां के 16 छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनी हमिंग वेब में प्लेसमेंट मिला है। कम्प्यूटर साइंस, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स के इन छात्रों को 8 से 15 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया गया है।
एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि सीएस के छात्र दिव्यांश तिवारी को सर्वाधिक 15 लाख रुपये का पैकेज मिला है। सीएस के ही छात्र अभिषेक यादव को 12.5 लाख और आदित्य को 12 लाख का पैकेज मिला है। आईटी के तुषार केसरवानी और अंकित चौधरी को 11-11 लाख का, सीएस की सताक्षी निगम व आईटी के ध्रुव नारायण यादव को 10-10 लाख का, आईटी के अनुभव गुप्ता व सिद्धार्थ सिंह को 9-9 लाख का पैकेज मिला है। सीएस के शिवम गुप्ता, आकांश सिंह, प्रगति यादव, अश्वनी कुमार, राघवेन्द्र तिवारी, आईटी के आयुष शुक्ल व इलेक्ट्रॉनिक्स के अनिकेत गुप्ता को आठ-आठ लाख का पैकेज मिला है।
प्लेसमेंट सेल के छात्र सचिव स्कंद त्रिपाठी ने बताया कि हमिंग वेब के लिए कुल 193 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। उम्मीद है कि कुछ अन्य छात्रों का भी चयन इस एमएनसी में होगा।
बोले कुलपति
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जेपी सैनी ने बताया कि नए सत्र के शुभारंभ के साथ ही अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिलना विश्वविद्यालय व छात्रों के लिए शुभ संकेत है। एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप-100 में आने के बाद विश्वास है कि इस वर्ष देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां बड़ी संख्या में प्लेसमेंट के लिए आएंगी। छात्रों को और बेहतर पैकेज पर प्लेसमेंट मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।