फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे विद्यार्थी, स्थापित हुआ लैंग्वेज लैब
एमएमएमयूटी 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4 4
गोरखपुर, निज संवाददाता। समय के साथ कदमताल कर रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीख सकेंगे। प्लेसमेंट की राह में सबसे बड़े रोड़ा बने अंग्रेजी का फोबिया खत्म करने के लिए विश्वविद्यालय में ‘लैंग्वेज लैब स्थापित हो गई है। वर्तमान सत्र से ही बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
पूर्वांचल में आम बोलचाल में अंग्रेजी का प्रयोग बेहद कम होने के कारण यहां के छात्र प्राय: फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पाते। एमएमएमयूटी में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों के बीच यहां के विद्यार्थी फर्राटेदार अंग्रेजी न बोल पाने की स्थिति में अपनी छाप उस तरह नहीं छोड़ पाते, जैसी अपेक्षा रहती है। ऐसी परिस्थिति में छात्रों को कई बार या तो कम पैकेज मिलता है या चयन में अंग्रेजी बाधा बन जाती है। विश्वविद्यालय में इसे देखते हुए करीब छह महीने पहले लैंग्वेज लैब स्थापित करने की योजना बनी थी।
लैंग्वेज लैब का संचालन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें 30 कम्प्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं। यानी एक साथ 30 छात्र-छात्राएं लैब में डिजिटल माध्यम से अंग्रेजी सीख सकेंगे। इसमें उनकी एक्सेंट सुधारने पर भी काम किया जाएगा। विद्यार्थी पूरे मनोयोग के साथ अंग्रेजी सीखें, इसके लिए बीटेक प्रथम वर्ष में लैंग्वेज लैब कोर्स को चार क्रेडिट का बनाया गया है। यह सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगा।
...
दो चरणों में पूरा होगा कोर्स
बीटेक में कुल आठ विभाग हैं। इसमें चार विभाग के विद्यार्थी प्रथम सेमेस्टर में और अन्य चार विभाग के विद्यार्थी दूसरे सेमेस्टर में लैंग्वेज लैब कोर्स करेंगे। जल्द ही विभाग तय कर लिए जाएंगे। हफ्ते में दो दिन सभी छात्रों को इसमें अंग्रेजी सीखनी होगी।
...
आधा दर्जन शिक्षक हुए प्रशिक्षित
इसके लिए विश्वविद्यालय के करीब आधा दर्जन शिक्षकों को पिछले हफ्ते ही प्रशिक्षण दिया गया है। वे अपने सिस्टम पर बैठकर देख सकेंगे कि कौन छात्र क्या सीख रहा है। सभी छात्र हेडफोन लगाकर अंग्रेजी सीखेंगे।
छात्रों में अंग्रेजी की समस्या को दूर करने के लिए आधुनिकतम लैंग्वेज लैब की स्थापना की गई है। छात्रों के अंग्रेजी बोलचाल में मजबूत होने पर उन्हें बेहतर पैकेज पर प्लेसमेंट मिलेगा। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ‘लैंग्वेज लैब अनिवार्य होगा।
प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।