Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMMMUT s 9th Convocation Honoring Excellence with Degrees Gold Medals and Environmental Awareness

एमएमएमयूटी में दीक्षांत, प्रसिद्ध रॉकेट साइंटिस्ट नम्बी नारायणन को डीएससी की मानद उपाधि

Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में 1426 विद्यार्थियों को डिग्री और 36 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। इसरो के पूर्व निदेशक एस नम्बी नारायणन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 29 Aug 2024 01:00 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता कर रही हैं। मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व निदेशक एस नम्बी नारायणन और विशिष्ट अतिथि सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, कुलपति प्रो जेपी सैनी मंच पर मौजूद हैं।

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इसरो के पूर्व निदेशक और प्रसिद्ध रॉकेट साइंटिस्ट पद्मभूषण एस नम्बी नारायणन को डीएससी की मानद उपाधि से विभूषित किया। इसके बाद पीएचडी के 36 शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। इसके बाद परास्नातक और स्नातक के टॉपर्स को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

इससे पूर्व पूर्वाह्न 11:16 बजे आनंदीबेन पटेल के समारोह स्थल आगमन पर एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया।पूर्वाह्न 11:20 बजे विद्वत परियात्रा आयोजन स्थल बहुउद्देशीय भवन में पहुंची। इस बार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन की जगह पर्यावरण संरक्षण पर गीत से निर्धारित था। छात्राओं ने 'चलो मिलके लेते हैं कसम, एक पेड़ तुम लगाओ एक पेड़ हम' प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

1426 को डिग्री, 36 पीएचडी की उपाधि

एमएमएमयूटी के दीक्षांत समारोह में कुल 1426 छात्र-छात्राओं को डिग्री, 36 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। पीएचडी के 28 पुरुष व 8 महिला शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। बीटेक में कुल 1028 को डिग्री प्रदान की गई। इनमें 824 छात्र व 204 छात्राएं हैं। कुल 1462 डिग्री-उपाधि पाने वालों में 1102 छात्र व 360 छात्राएं हैं। कुल 19 विभागों के टॉपर्स को 42 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इनमें 12 छात्र एवं 7 छात्राएं हैं।

टॉपर्स के माता-पिता को भी मंच पर बुलाकर दी शाबाशी

बीटेक की ओवरऑल टॉपर उदिशा सिंह को सर्वाधिक छह स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसमें एकमात्र कुलाधिपति स्वर्ण पदक शामिल है। टॉपर्स उदिशा सिंह, पल्लवी सिंह, अदिति श्रीवास्तव और श्रेया द्विवेदी के माता-पिता को भी मंच पर बुलाकर शाबाशी दी।

दीक्षांत का सजीव प्रसारण

दीक्षान्त समारोह का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक, एक्स तथा यूट्यूब पर किया जा रहा है।

ये आयोजन भी हुए

25 स्कूली बच्चों को कुलाधिपति उपहार भेंट किया। दीक्षा उत्सव के विजेता कुल 18 स्कूली बच्चों को भी कुलाधिपति ने पुरस्कृत किया। कुल 20 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मंच से किट प्रदान किया। छात्रों की वार्षिक हिन्दी पत्रिका ‘मालविका एवं डॉ एसपी सिंह की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कुलाधिपति द्वारा उपाधि पंजिका पर हस्ताक्षर एवं डिजीलॉकर पर उपाधियों का समावेश भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें