असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए आए 1979 आवेदन
Gorakhpur News - एमएमएमयूटी - 10 विभागों में नियुक्ति के लिए 21 व 22 सितंबर को होगी लिखित
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया परवान चढ़ने जा रही है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए 1979 आवेदन आए हैं। यानी हर सीट के लिए 35 आवेदन। कुल 10 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
एमएमएमयूटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 सीटों के लिए जनवरी में आवेदन आमंत्रित किए थे। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए आवेदकों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 6 पदों के लिए सर्वाधिक 600 आवेदन आए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स के 10 पदों के लिए 463 और सिविल की 8 सीटों के लिए 248 आवेदन आए हैं। कम्प्यूटर साइंस में सर्वाधिक 21 पदों पर नियुक्त होनी है, इसके लिए 352 ने आवेदन किया है।
सात वर्ष बाद नियुक्ति : एमएमएमयूटी में अंतिम बार वर्ष 2017 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। उसके बाद बड़ी संख्या में शिक्षक सेवानिवृत्त होते गए। वर्ष 2021 में कुल रिक्त 96 पदों के लिए विज्ञापन तो निकाला गया लेकिन उसके बाद आरक्षण व्यवस्था का रोस्टर लागू करने के नियमों के पेच में वह प्रक्रिया अटक गई। इसके बाद नवंबर 2023 में दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया था।
नियुक्तियों के बाद शोध व नवाचार को बढ़ावा
विश्वविद्यालय में इन नियुक्तियों के बाद छात्र-शिक्षक रेशियो में सुधार होगा। शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस बार एनआईआरएफ के टॉप-100 विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्थान बनाया है। भविष्य में सभी संस्थानों के बीच टॉप-100 में आने की संभावना बढ़ेगी।
62 फीसदी सीटें हैं रिक्त
विश्वविद्यालय में स्थाई शिक्षकों के कुल 177 पद स्वीकृत हैं। इनमें 67 शिक्षक ही नियुक्त हैं, जबकि कुल 110 पद रिक्त हैं। इनमें प्रोफेसर के 22, एसोसिएट प्रोफेसर के 31 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पद शामिल हैं। यानी रेगुलर फैकल्टी की कुल 62 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं।
विषयवार सीटें और आवेदन की स्थिति
विषय सीटें आवेदन
मैकेनिकल इंजी. 06 600
इलेक्ट्रॉनिक्स 10 463
कम्प्यूटर साइंस 21 352
सिविल इंजी. 08 248
इलेक्ट्रिकल इंजी. 04 118
केमिकल इंजी. 02 49
आईटी 01 26
केमिस्ट्री 01 55
इंग्लिश 01 12
गणित 03 56
...
कोट
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 पदों पर नियुक्ति होनी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 21-22 सितंबर को लिखित परीक्षा होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए कुल 1979 आवेदन आए हैं। प्रोफेसर और एसोसिएट के लिए इंटरव्यू की तिथियां जल्द जारी की जाएंगी।
- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।