Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMMMUT Receives Excellence Award for Best Performing NDLI Club in Uttar Pradesh

एमएमएमयूटी के एनडीएलआई क्लब को मिला एक्सीलेंस अवार्ड

Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनडीएलआई क्लब को उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्लब के लिए 'एलनडीएलआई क्लब ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 21 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
एमएमएमयूटी के एनडीएलआई क्लब को मिला एक्सीलेंस अवार्ड

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनडीएलआई क्लब को ‘एलनडीएलआई क्लब ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड फॉर उत्तर प्रदेश एवं बेस्ट परफॉर्मिंग एनडीएलआई क्लब्स इन द स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश से सम्मानित किया गया है। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित व आईआईटी खड़गपुर द्वारा संचालित है।

आईआईटी बीएचयू में एनडीएलआई आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान एमएमएमयूटी को यह सम्मान प्रदान किया गया। एमएमएमयूटी के केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा एनडीएलआई क्लब का गठन वर्ष 2021 में किया गया था। इसके गठन के बाद निरंतर प्रत्येक वर्ष क्लब के नवीनीकरण के लिए कम से कम दस ग्लोबल/लोकल कार्यक्रम ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित किया जाता रहा है। एनडीएलआई क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राएं लॉगइन कर चार करोड़ से अधिक ई कंटेंट का उपयोग आवश्यकतानुसार कर रहे हैं।

यह पाठ्य सामग्री 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इस पोर्टल पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाएं, ऑटो बायोग्राफी, पांडूलिपियां, वीडियो लेक्चर, डॉक्यूमेंट्री शोध रिपोर्ट आदि विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण व उपयोगी पाठ सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय के एनडीएलआई क्लब को बेस्ट क्लब का अवॉर्ड मिलने पर कुलपति प्रो. जेपी सैनी व अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें