एमएमएमयूटी में 61 संविदा शिक्षकों की होगी नियुक्ति, जानें किन विषयों और पदों के लिए कितनी रिक्तियां
Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षकों के 61 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें 9 प्रोफेसर, 16 एसोसिएट प्रोफेसर और 36 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं।...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षकों के 61 पदों के लिए आवेदन निकला है। इनमें प्रोफेसर के कुल 9, एसोसिएट प्रोफेसर के 16 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 36 पद शामिल हैं। मंगलवार को आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। अभ्यर्थी 8 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नियमित शिक्षकों की तरह ही इनकी बेसिक सेलरी होगी।
एमएमएमयूटी में हर वर्ष छात्रों की बढ़ती संख्या और शिक्षकों की कमी को देखते हुए एक जुलाई को संविदा शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड ने लिया था। पहले संविदा शिक्षकों के 20 पद ही सृजित थे। साठ नए पद सृजित किए गए थे। असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पद पहले से रिक्त था। अब इन पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
होगी परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति
विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति भी की जाएगी। यूजीसी के मानक के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। अभ्यर्थी को 15 वर्षों का अनुभव और उम्र 57 वर्ष से कम होनी चाहिए। एमएमएमयूटी फाउंडेशन के संचालन के लिए सीईओ और इन्क्यूबेशन ऑपरेशन मैनेजर पदों के लिए भी रिक्तियां निकली हैं। प्रोग्रामर और डिप्टी लाइब्रेरियन पद को लेकर भी आवेदन मांगा गया है।
मैनेजमेंट, आईटी और फार्मेसी में सर्वाधिक रिक्तियां
कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मनोविज्ञान, फिजिक्स और केमिस्ट्री में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1-1 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में प्रोफेसर के 1, एसोसिएट के 2, असिस्टेंट प्रोफेसर के 6 पद, इंग्लिश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2, आईटी में प्रोफेसर के 2, एसोसिएट के 4 और असिस्टेंट के 6 पद, गणित में एसोसिएट के 1 और असिस्टेंट के 3, मैनेजमेंट में प्रोफेसर के 3, एसोसिएट के 5 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 11 पद, फार्मेसी में प्रोफेसर के 3, एसोसिएट के 4 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पदों पर विज्ञापन निकला है।
बोले कुलपति
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने बताया कि संविदा पर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का निर्णय लिया गया था। कुल 61 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे छात्र-शिक्षक रेशियो बेहतर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।