एमएमएमयूटी में दीक्षांत समारोह 29 अगस्त को, 1400 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री-उपाधि
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 29 अगस्त को दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। इस वर्ष 1400 से अधिक छात्रों को डिग्री और पीएचडी दी जाएगी। छात्रों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट के साथ...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 29 अगस्त को होने वाले दीक्षांत को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इस वर्ष कुल 1400 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री और पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। डिग्री को लेकर एमएमएमयूटी प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. डीएस सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दिन ही डिग्री लेने के लिए सम्बंधित छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान नो ड्यूज् का सर्टिफिकेट जमा करना होगा। टॉपर्स को मंच से जबकि अन्य छात्र-छात्राओं को विभागों में डिग्री प्रदान की जाएगी।
परीक्षा समिति की बैठक 20 को
कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि 20 अगस्त को परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है। इसमें डिग्री, उपाधि और स्वर्ण पदकों पर समिति की मुहर लगेगी। उसी दिन विद्या परिषद की भी बैठक है। विद्या परिषद की बैठक में परीक्षा समिति के निर्णयों को मंजूरी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।